Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

Recipe: Appetizing रवा कस्टर्ड केक(rava custard cake recipe in hindi)

रवा कस्टर्ड केक(rava custard cake recipe in hindi). केक हमारा तैयार हो गया अब आप लौंग आराम से इसे बना सकते हैं अगर कोई दिक्कत हो तो आप मेरे यूट्यूब चैनल पर जाकर इसका वीडियो देख सकते हैं वैसे हम इसका लिंक यहां पर डाल देंगे. Let's learn to make rava cake. You can avoid blending if you don't want. • कस्टर्ड केक रेसिपी की विस्तृत फोटो और वीडियो। यह कस्टर्ड पाउडर स्वाद के साथ बनाई गई एक स्वादिष्ट, नरम और स्पंजी केक रेसिपी है। कस्टर्ड केक.

रवा कस्टर्ड केक(rava custard cake recipe in hindi) Let's learn to make rava cake today We will make cake in. रवा डोसा रेसिपी (बनाने की विधि). Step-By-Step. फ्रूट कस्टर्ड कैसे बनाते है? कस्टर्ड केक की झटपट-आसान रेसिपी । Eggless Custard Cake without Oven । Vanilla Custard Cake in cooker. You can cook रवा कस्टर्ड केक(rava custard cake recipe in hindi) using 10 ingredients and 8 steps. Here is how you cook it.

Ingredients of रवा कस्टर्ड केक(rava custard cake recipe in hindi)

  1. Prepare 1 कप of रवा.
  2. Prepare 1/2 कप of दही.
  3. It's 1 कप of दूध.
  4. You need 4 चम्मच of आरारोट.
  5. Prepare 4चम्मच of मिल्क पाउडर.
  6. It's 1 चम्मच of बेकिंग पाउडर.
  7. You need 1/2 चम्मच of बेकिंग सोडा.
  8. You need 1चम्मच of वनीला ऐसेंस.
  9. Prepare 1चम्मच of रिफाइंड तेल.
  10. It's 1 पैकेट of इनो.

Fruit Custard Recipe in Hindi / फ्रूट कस्टर्ड बनाने की विधि. चॉकलेट केक बनाए बिना अंडे, ऑवन, के pancake recipe. Suji Ka Cake Recipe In Hindi -सूजी का केक बनायें Semolina Cake Quick recipe. This is a special Eggless chocolate rava cake recipe in Hindi.

रवा कस्टर्ड केक(rava custard cake recipe in hindi) instructions

  1. सबसे पहले मिक्सी का जार ले लेंगे और उसमें रावा डाल कर अच्छे से पीस नहीं है अगर आपके पास महीन रवा हो तो आपको पीसने की जरूरत नहीं है.
  2. अब एक बड़ा बर्तन ले ले लेगे उसमें रवा दही और दूध डाल कर अच्छे से मिला देंगे और आधा घंटा के लिए ढक्कन छोड़ देंगे.
  3. आधे घंटे बाद उसमें आरारोट कस्टर्ड पाउडर बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा नमक और तेल सबको डाल कर के अच्छे से मिला लेंगे.
  4. अब जिसमें हमें केक बनाना है उसको ले लेंगे और रिफाइंड से ग्रीस कर देंगे एक चम्मच मैदा ले लेंगे और चारों तरफ अच्छे से कोट कर देंगे.
  5. अब जो हमने केक का बैटर बना करके रखा है उसमें एक चम्मच ईनो पाउडर डाल करके मिला लेना है और जो हमने केक टीम तैयार करके रखा है उस में डाल देना है ऊपर से थोड़ा सा टूटी फ्रूटी डाल देना है.
  6. ओटीजी को हमने 180 पर गर्म कर लिया है अब हम केक को ओटीजी में रख देंगे और 180 पर 30 मिनट के लिए वेट करेंगे आप गैस पर भी कड़ाही में रख कर इसको बेक कर सकते हैं.
  7. 30 मिनट बाद एक बनकर तैयार हो जाएगा उसको आप एक चाकू ले लीजिएगा और बीच में डालिए गा अगर चाकू हमारा साफ निकल आता है तो समझ लीजिए कि केक हमारा तैयार है और उसको बाहर निकाल लेंगे ठंडा होने के बाद डिमोल्ड कर लेंगे.
  8. केक हमारा तैयार हो गया अब आप लौंग आराम से इसे बना सकते हैं अगर कोई दिक्कत हो तो आप मेरे यूट्यूब चैनल पर जाकर इसका वीडियो देख सकते हैं वैसे हम इसका लिंक यहां पर डाल देंगे.

This sooji cake recipe is gently made on pressure cooker without Oven and to my surprise, it w. Do try this at home and let me know how it turned out. Custard Suji Cake made in Cooker. Milk Cake Kalakand Recipe banegi. sooji cake eggless, rava cake recipe, rava cake in pressure cooker, sooji cake in kadai, moist semolina cake full recipe: https://hebbarskitchen.com/eggless-custard-cake-recipe/. Vanila Custrad Cake For kids. क्रीमी टेस्टी कस्टर्ड वनीला केक रेसिपी. आज आपण एक नवीन प्रकारचा केक बघणार आहोत.

Post a Comment for "Recipe: Appetizing रवा कस्टर्ड केक(rava custard cake recipe in hindi)"